कोटद्वार में आज राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू वेंडर लाइसेंस (TVL) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कार्यवाही करने के साथ ही स्थानीय दुकानों पर नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद न बेचने के बोर्ड लगाने को भी कहा गया। नगर निगम कोटद्वार, स्वास्थ्य विभाग पौड़ी गढ़वाल और बालाजी सेवा संस्था द्वारा एक दिवसीय तंबाकू विक्रेता लाइसेंस संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ये कार्यशाला नगर निगम आयुक्त वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। जिसमें वेंडर लाइसेंस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसपर चर्चा भी की गई और वहां मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे। साथ ही सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद कोटपा अधिनियम के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था उत्तराखंड में विगत 10 वर्षों से राज्य एवं जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर राज्य को तंबाकू मुक्त राज्य बनाने के लिए कार्य कर रही है।
कोटद्वार में स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर नगर निगम और पुलिस करेगी कार्यवाही
