कोटद्वार नगर निगम चुनाव में इस बार बड़ी संख्या में युवा प्रत्याशी मैदान में चुनावी मैदान में उतरे है, पार्षद पद पर रतनपुर सनेह वार्ड नंबर एक से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शुभम नेगी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो अपने क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार संबंधी ट्रेनिंग दिलाकर आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्य करेंगे, साथ ही निराश्रित पशुओं की समस्या और पेयजल आपूर्ति की समस्या को सुचारू करने के लिए भी कार्य करेंगे। कहा कि युवाओं को क्षेत्रीय राजनीति में मौका मिलने से वो नई सोच के साथ विकास कार्य करेंगे और इसी सोच के साथ वार्ड नंबर एक में वो चुनाव मैदान में उतरे है।
कोटद्वार नगर निगम चुनाव में युवाओ ने दिखाया दमखम, प्रचार तेज
