देहरादून में आज एसपी देहात के द्वारा विकास नगर में होली के त्योहार और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पडने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक को गई। जीसमें एसपी रेनू लोहानी के द्वारा होली पर्व के साथ ही वर्तमान मे चल रहे रमजान के दृष्तिगत पर्व को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाये जाने पर चर्चा की गई। और पर्व के दौरान दोनों समुदायो के बीच आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई। इस मिटिंग मे उपस्थित सभी लोगों द्वारा पुलिस का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
विकास नगर के एसपी देहात ने मुस्लिम समुदाय संग की बैठक, होली और जुम्मे को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही
