जिला मुख्यालय पौड़ी में आज विजय दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद स्मारक स्थल पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और वीर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया। बताया कि यह विजय भारत के वीर सैनिकों की असाधारण वीरता और बलिदान का प्रतीक है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।” जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेजर करन सिंह ने बताया कि 1971 के युद्ध में उत्तराखंड राज्य के 255 वीर जवान शहीद हुए, जिनमें जनपद पौड़ी गढ़वाल के 38 शहीद सैनिक शामिल थे। विजय दिवस पर इन वीर जवानों के बलिदान को विशेष रूप से स्मरण किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो एजेंसी चौक से राजकीय प्रेक्षागृह तक निकाली गई।
पौड़ी में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस, 1971 के युद्ध में पौड़ी जनपद के 38 जवान हुए थे शहीद
