सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आज पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का वर्चुअल माध्यम से लाइव संदेश सुना। आज रविवार को पौड़ी में जन सेवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए विभागों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित भी किए…वही कोटद्वार में भी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मालवीय उद्यान में उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतिभाग किया। जहां अपने संबोधन में जनता को सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनवाई , उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिकता कानून ucc को लागू किया गया, जिससे सभी प्रदेशवासियों को एक समान कानून के दायरे में रहना होगा। बताया कि आज कोटद्वार में लगभग 1 हजार करोड़ रुपए के कार्य जमीनी स्तर पर चल रहे है।
सरकार को तीन साल पूरे होने पर कोटद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
