विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज कोटद्वार नगर में कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें कोटद्वार फॉरेस्ट रेंज के पनियाली में “एक पेड़ मा के नाम” कार्यक्रम के तहत प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडौन वन प्रभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के 30 पौधे रोपे गए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। वही कोटद्वार PG कॉलेज में रेड क्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पर्यावरण प्रकोष्ठ और वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे एक भव्य वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करना, वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करना एवं प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देना था। इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही भाजपा नगर मंडल द्वारा कोटद्वार मुक्तिधाम में पौधारोपण किया गया।
“विश्व पर्यावरण दिवस” पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
