प्रयागराज महाकुंभ में सेवाएं देने पहुंची उत्तराखंड पुलिस SDRF की टीम ने आज एक और श्रद्धालु की जान बचाई है। जहां संगम नोज, प्रयागराज में गंगा स्नान के दौरान छपरा बिहार निवासी बबली पाण्डेय हाइपोथर्मिया के कारण अचेत हो गई। घटनास्थल पर तैनात SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम ने तुंरत युवती को पानी से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देकर राहत पहुंचाई। स्थिति गंभीर होने के कारण NDRF की बोट की सहायता से अरेल घाट पहुंचाकर निकटवर्ती थाने के वाहन से उसे अस्पताल भेजा गया। SDRF टीम की त्वरित कार्रवाई से युवती को समय हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
उत्तराखंड पुलिस SDRF टीम ने प्रयागराज महाकुंभ में फिर बचाई एक श्रद्धालु की जान
