यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज योगी आदित्यनाथ के बचपन के विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने यमकेश्वर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ठांगर के नव निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने पंचुर गांव के बारात घर का भी लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में जाकर बच्चों के साथ संवाद किया और विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूल में मुख्यमंत्री ने “इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड” की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 5वीं कक्षा तक उनकी पढ़ाई हुई है। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को ताजा करते अपने छात्र जीवन के बारे में बताया। कहा कि आज अपने विद्यालय में आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। बताया कि वर्तमान में ये विद्यालय एक नए स्वरूप और आधुनिक सुविधाओं के साथ देखने को मिल रहा है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अपने बचपन के स्कूल, यादें हुई ताजा। बच्चों के साथ बिताया समय
