जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आज कोटद्वार स्थित उद्योग विभाग के सभागार में आयोजित उद्योग मित्र की बैठक में प्रतिभाग किया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों की व्यवस्थाओं, स्वच्छता, सुरक्षा, औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन, निवेश को प्रोत्साहन और उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक विकास की व्यापक संभावनाएं हैं, जिन्हें सशक्त योजना और बेहतर समन्वय से मूर्त रूप दिया जा सकता है। बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि औद्योगिक इकाइयों के उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए आगामी पखवाड़े में उद्योगपतियों के साथ बैठक आयोजित कर विस्तृत निर्यात कार्ययोजना तैयार करें। इस दौरान DFO जीवन मोहन दगाड़े, नगर आयुक्त कोटद्वार पी.एल. शाह, प्रभारी SDM शालिनी मौर्य, CO निहारिका सेमवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत नंदिता अग्रवाल, PWD निर्भय सिंह, सिडकुल मैनेजर सनी चौहान, सिडकुल निर्माता संघ सुनील गुप्ता और सचिव विवेक चौहान, असिस्टेंट कमिश्नर लेबर डिपार्टमेंट शैलेश सती, BEO अमित चंद और LDM मीनाक्षी शुक्ला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
सात साल में पहली बार हुई “उद्योग मित्र” की बैठक, DM सहित कई अधिकारी पहुंचे, व्यापारी रहे उत्साहित
