राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में कला संकाय परिषद के अंतर्गत प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम संयोजक डॉ0 उषा सिंह ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया की कला संकाय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में कला संकाय के समस्त विषयों में स्नातक प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया हैं,उन्होने परिषदीय प्रतियोगिताओं के आयोजन उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया की परिषदीय प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें संवेदनशील विषयों के प्रति जागरूक करना ,नवाचार से जोड़ना तथा उनमे रचनात्मकता विकसित करना है,कार्यक्रम संयोजक डॉ0 उषा सिंह ने प्रतियोगिता कार्यक्रमों की रूप रेखा के विषय में जानकारी देते हुए बताया की कला संकाय के अंतर्गत आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड सामान्यज्ञान प्रतियोगिता ,स्वरचित काव्य रचना , ऐपण प्रतियोगिता , वॉल पेंटिंग ,स्टोन पेंटिंग तथा डीआईवाई गार्डन प्लांटर मेकिंग प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। जिनका परिणाम निम्नवत रहा सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी0ए0प्रथम वर्ष के मनोज तथा तृतीय वर्ष की रश्मि रहीं ,स्वरचित काव्य रचना प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी0ए0 तृतीय वर्ष की हेमलता द्वितीय स्थान पर हिमांशु तथा तृतीय स्थान पर दीपिका रहीं ,ऐपण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी0ए0 तृतीय वर्ष की तानिया जलाल , द्वितीय स्थान पर बी0ए0 द्वितीय वर्ष की सिमरन, तृतीय स्थान पर प्रथम वर्ष की गरिमा रहीं । वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी ए प्रथम वर्ष के स्वाति ,गरिमा लखेड़ा व मनोज व सिमरन,दीपिका तथा प्रिया रहीं द्वितीय स्थान पर तानिया ,गीतांजलि व रश्मि रहीं तृतीय स्थान पर वंदना, ज्योति व आंशिक का ग्रुप रहा ,स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी0ए0प्रथम तृतीय वर्ष की तानिया जलाल द्वितीय स्थान पर सिमरन रावत व तृतीय स्थान पर दीपिका रहीं ,तथा डीआईवाई गार्डन प्लांटर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी0ए0 द्वितीय वर्ष की सिमरन , द्वितीय स्थान पर तानिया व तृतीय स्थान पर गरिमा लखेड़ा रहीं। समस्त प्रतियोगिताएं में निर्णायक की भूमिका में डॉ0विनय देवलाल,श्रीमती प्रीती वर्मा व श्रीमती कुसुम भंडारी रहे। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय आई क्यू ए सी संयोजक डॉ0 विनय देवलाल ने कला संकाय के प्रतिभागी छात्र छात्रों को प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लाभों व व्यक्तिगत विकास में सहयोग पर प्रकाश डाला ,उन्होने कहा की प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर अपने अंदर की क्षमताओं को पहचानने व कमियों को दूर करने का अवसर मिलता है जिससे छात्र छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है व भविष्य में इसका प्रतिफल मिलता है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 अरविन्द सिंह ने समस्त प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के माध्यम से अपने अंदर आगे बढ़ने और बेहतर बनने की इच्छा शक्ति विकसित करते रहने को कहा। कार्यक्रम में कला संकाय की अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ इन्दु मालिक ,हिंदी विभाग की प्राद्यापिका श्रीमती दीप्ति मैठाणी आदि द्वारा छात्र छात्रों को उनके भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु प्रतियोगिता कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने को कहा।
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में कला संकाय परिषद की दो दिवसीय परिषदीय प्रतियोगिताओ का समापन
