पौड़ी जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसमें 286 पीठासीन अधिकारी प्रथम और 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हैं। जिसमें कल पहले दिन 1 पीठासीन अधिकारी और 1 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे।
बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें। कहा कि प्रशिक्षण के दौरान समझने पर कहीं पर समस्या आती है तो उसकी जानकारी उसी समय संबंधित नोडल अधिकारी से प्राप्त करें। जिससे मतदान दिवस पर दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मत पेटि को कैसे खोले व उसे कैसे बंद करें उसका प्रशिक्षण भी गंभीरता से लें। कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न करें।