पौड़ी मे पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट्स को दिया गया प्रशिक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आज मंगलवार को विकास भवन सभागार में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 107 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 23 जोनल मजिस्ट्रेट ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर कोई शंका या समस्या उत्पन्न हो, तो उसे तुरंत मास्टर ट्रेनर से स्पष्ट कर लें, ताकि समय रहते समाधान हो सके। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही निर्देश दिये कि मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत उपलब्ध कराएं। इस दौरान CDO गिरीश चंद गुणवंत, जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, DDO मनविंदर कौर, SDM यमकेश्वर अनिल चन्याल, SDM कोटद्वार सोहन सिंह सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *