पर्यटन नगरी लैंसडौन में कालेश्वर मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर में इगास पर्व को धूमधाम से मनाया गया। जिसमे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी शामिल रहे। इस दौरान ढोल दमाऊ और रणसिंघे की थाप पर पारंपरिक नृत्य किया गया वहीं भैलो खेलते हुए सभी लोग नाचते गाते दिखे। कालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश ध्यानी ने सभी शहर वासियों को इगास पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इगास पर्व खुशहाली का प्रतीक है और उत्तराखंड में सभी जगह इस पर्व को बड़ी ही घूम धाम से मनाया जाता है। लैंसडौन से ऋषभ माहरा की रिपोर्ट…
लैंसडाउन में देश भर से आए पर्यटकों ने मनाया इगास पर्व। पारंपरिक लोक नृत्य, ढोल-दमौ के साथ मनाया पर्व
