पौड़ी जनपद के थलीसैंण में पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है, थाना इंचार्ज सुनील पंवार अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, की इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर चेक किया गया, तो कार की छत पर नशा तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए छोटे-छोटे बैगों में गांजा भरकर ऊपर से कपड़ों से ढका गया था। लेकिन पुलिस द्वारा बैग खुलवाकर देखने पर करीब 48 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसको मौके पर सील कर पुलिस टीम द्वारा वाहन में बैठे तीनों लोगों को बैजरों पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। साथ ही वाहन भी सीज कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह, शीशपाल रावत और सुनील कुमार के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। तीनों आरोपी बीरोंखाल थलीसैण के रहने वाले है जो पहाड़ से गंजा खरीदकर देहरादून में ऊंचे दाम पर बेचते है।
पौड़ी जनपद के थलीसैण में 48 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, वाहन भी हुआ सीज
