कोटद्वार में आज आठवें भारत नामदेव भरत महोत्सव का आयोजन किया गया गया, डू समथिंग सोसायटी द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव में योग प्रतियोगिता, ताइकोंडो प्रतियोगिता, बॉलीवॉल, स्लो साइकिल, सुलेख प्रतियोगिता, कीर्तन प्रतियोगिता और उनकी इस्टूमेंटल म्यूजिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे करीब 800 बच्चो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पंडित राजेंद्र अंथवाल ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से हो रहे इस महोत्सव में हजारों छात्र छात्राओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिला है, साथ ही राजा भरत की जन्मस्थली कण्व नगरी कोटद्वार में इस तरह के आयोजन कराने के लिए डू समथिंग सोसाइटी की पूरी टीम का आभार जताया।
कोटद्वार में तीन दिवसीय “भारत नामदेव भरत महोत्सव” का हुआ शुभारंभ, पहले दिन 800 बच्चों ने किया प्रतिभाग
