पौड़ी जनपद के लैंसडाउन छेत्र के दुखद घटना हुई है। जहा गुनियाल गांव से बसडा तिमलसैन जा रही बारात की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद घायलों को एम्बुलेंस से कोटद्वार बेस हॉस्पिटल लाया गया, हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है और बाकी यात्री घायल है जिनका उपचार चल रहा है। वही सूचना मिलने के बाद लैंसडाउन विधायक दलीप रावत और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भी घायलों का हाल जानने पहुंचे। सूचना मिलते ही शादी में गए लोगों के सभी रिश्तेदार एक एक कर रोते बिलखते कोटद्वार हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान lansdowne से कोटद्वार के बीच सड़को की बदहाल स्थिति और अस्पतालों में सुविधाएं न होने को लेकर घायलों और मृतकों के परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया।
लैंसडाउन क्षेत्र में बारात की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, सभी को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल लाया गया। सड़क और हॉस्पिटल की बदहाल स्थिति पर फूटा परिजनों का गुस्सा
