कोटद्वार में “वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता” के प्रतिभागियों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत। पर्यटकों और प्रवासियों ने भी की बच्चों की सराहना

कोटद्वार में “वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता” के प्रतिभागियों को आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ हीं सभी युवा प्रतिभागियों को कोटद्वार के कॉर्बेट नेशनल पार्क (पाखरो रेंज) में रोमांचक जंगल सफ़ारी भी कराया गया। दरअसल कोटद्वार में नेशनल हाइवे पर राजकीय इंटर कॉलेज की दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता को पेंटिंग के रूप में दर्शाया गया था, इस प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी द्वारा किया गया था, इस दौरान पर्यटकों द्वारा भी इसे काफी पसंद किया गया साथ ही प्रवासी उत्तराखण्डियों द्वारा इन पेंटिंग्स को सोशल मीडिया पर देखकर प्रतिभागियों के हुनर की सराहना की गई। आज हुए पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और चेक के साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने बच्चों द्वारा बनाई गई वॉल पेंटिंग्स की सराहना की और कहा कि यह कला राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का शानदार प्रतीक है। साथ ही कहा कि सभी पेंटिंग नगर की खूबसूरती बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क किनारे दीवारों पर बनाई गई है, इसलिए उनको किसी भी प्रकार से गंदा या खराब करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख़्त कार्यवाही की जाएगी। इस प्रतियोगिता में अंजलि बिष्ट, प्रेरणा रावत, संदीप सिंह, साक्षी नेगी, शिखा गौड़, कामिनी और सृष्टि चौहान विजयी रहे। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ विनोद सिंह (विभाग अध्यक्ष कला, पीजी कॉलेज कोटद्वार), गणेश छेत्री (दिल्ली कला संग्रहालय), उर्वशी अग्रवाल और अभिलाषा भारद्वाज द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *