जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख/ज्येष्ठ उप प्रमुख/कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के निर्वाचन की पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करने हेतु विकास भवन सभागार में मतदान एवं मतगणना संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) गिरीश गुणवंत ने बताया कि प्रशिक्षण में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं मतगणना कर्मियों को नामांकन से लेकर मतगणना और परिणाम घोषणा तक की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसमें नामांकन पत्र भरने की विधि, प्रस्तावक एवं अनुमोदक की पात्रता, नामांकन पत्रों की छंटाई, मतदाता सूची के निर्माण की प्रक्रिया, एकल संक्रमणीय पद्धति के अंतर्गत मतदान की विधि, प्रत्याशी की जीत के लिए आवश्यक कोटे की गणना तथा वोटों की बराबरी की स्थिति में विजेता के चयन की प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे।
उप निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण दीपक रावत, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत ललित मोहन गोदियाल, आरओ जिला पंचायत विकेश कुमार यादव, आरओ ब्लॉक रोहित सिंह, अरविंद कुमार, अमित चौहान, खंड विकास अधिकारी जयहरीखाल रवि सैनी, पौड़ी सौरभ हांडा सहित अन्य संबंधित आरओ तथा नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।