कोटद्वार में मुख्य मार्गों पर ठेली रेहड़ी लगाकर जाम लगाने वालों पर पुलिस ने कार्यवाही की है, नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस ने फिर एक बार अभियान चलाया है। कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश तनवार ने बताया कि डायल 112 और अन्य माध्यमों से पुलिस द्वारा लगातार एनाउंस करके भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ठेली रेहड़ी लगाने वालों को अन्य स्थानों पर जाने को कहा जाता है, जिससे आम जनता को जाम की समस्या से निजात मिल सके। और इसके बाद भी जिन लोगों द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया उन सभी ठेली रेहड़ी वालों को आज कोटद्वार कोतवाली लाया गया और उनके चालान किए गए, साथ भी भविष्य में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न खड़े होने की शख्त हिदायत दी गई।
कोटद्वार में सड़क जाम करने पर पुलिस का एक्शन, थाने लाई गई ठेली-रेहड़िया। हुआ चालान
