कोटद्वार में आज महानगर कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहा कार्यकर्ताओं ने UCC को देवभूमि उत्तराखंड में लागू करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उत्तराखंड में लीव इन रिलेशनशिप को मान्यता देना देवभूमि की सभ्यता और संस्कृति को ठेस पहुंचाने वाला फैसला है जिसे तत्काल वापस लिया जाए। वही विधानसभा सत्र में मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि सदन में इस तरह की अमर्यादित भाषा को लेकर मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल से भी नाराजगी जताई। प्रेस कांग्रेस में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत का निष्कासन पार्टी आलाकमान द्वारा वापस लिए जाने की बात कही और कहा कि विजय रावत द्वारा नगर निगम चुनाव में अपनी माताजी का स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी पार्टी प्रत्याशी के लिए कार्य किया गया था जिस कारण प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उनका निष्कासन वापस ले लिया गया है। साथ ही कोटद्वार में अवैध खनन और विकास कार्यों में आ रही बाधाओं पर चिंता जताई।
कोटद्वार में महानगर कांग्रेस कमेटी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत की वापसी सहित कई मुद्दों पर बात की
