नशा मुक्ति एवं नियंत्रण को लेकर एनकॉर्ड की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

*नशे पर अंकुश लगाने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें अधिकारी: सीडीओ*

 

*मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी स्थापना की प्रक्रिया तेज*

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में एनकॉर्ड की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी (एटीएफ) की स्थापना हेतु सभी औपचारिकताओं को पूरा करने तथा ई-सिगरेट व वेपिंग पर सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

सोमवार को आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ई-सिगरेट व वेपिंग के संभावित उपयोग को देखते हुए जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम को पुलिस व औषधि निरीक्षक के साथ मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एटीएफ की स्थापना को लेकर एम्स दिल्ली से समन्वय स्थापित करने तथा मेडिकल कॉलेज की साइकाइट्रिस्ट इकाई/शाखा को समन्वय समिति में शामिल करने को कहा। इसके साथ ही, कोटद्वार के लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में नशाखोरों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं बाल कल्याण समिति को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने जिले में मादक पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या में कमी लाने, नशे के आदी व्यक्तियों की आदत पर रोक लगाने, अफीम व भांग की अवैध खेती एवं तस्करी रोकने, कृत्रिम मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर रोक लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार एवं उपयोग को पूर्णतः नियंत्रित करने हेतु सभी रेखीय विभागों को आपसी समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

पुलिस विभाग द्वारा मासिक प्रगति प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि इस माह औषधि निरीक्षक द्वारा कोटद्वार एवं श्रीनगर में 33 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया तथा 10 दवाओं के नमूने परीक्षण हेतु भेजे गए। अनियमितताओं के चलते ऑल इन वन फार्मा (झंडा चौक) एवं के.के. शर्मा हेल्थ केयर फार्मेसी (विकास नगर, कोटद्वार) की क्रय-विक्रय गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है। पुलिस विभाग ने बताया कि गत एक माह में कोटपा के तहत 35 चालान कर 3600 रुपये का संयोजन शुल्क राजकोष में जमा किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025 में 27 सितम्बर तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 39 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिनमें 57 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 6.315 ग्राम चरस, 223.72 ग्राम स्मैक एवं 225.777 किलोग्राम गांजे की बरामदगी की गयी है।

 

बैठक में एएसपी अनूप काला, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *