कोटद्वार स्थित केंद्रीय विद्यालय के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में चयनित सभी बच्चों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, कि कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत से शिक्षा व्यवस्था में एक नया आयाम जुड़ा है। यह न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा स्वीकृत 85 केंद्रीय विद्यालयों में से कोटद्वार एक मात्र पहला केंद्रीय विद्यालय आज संचालन में आ चुका है, जो क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम। वर्षों पुराना सपना हुआ पूरा
