श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को और गांवों में जाकर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर में आये छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों, थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी में छात्र छात्राओं तथा थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा ग्राम-मोनदाडी सतपुली में उपस्थित महिला मंगल दल सदस्यों व उपस्थित लोगों को जागरूक करने के क्रम में मानव तस्करी, नशा ड्रग्स दुष्प्रभाव,भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति, डिजीटल अरेस्ट,साइबर अपराध से बचाव,महिला सुरक्षा,बच्चों को गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट, बच्चो में लेगिंग अपराधो से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही साइबर सुरक्षा हेल्प न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प न0-1090 के संबंध में जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जागरूकता वाले फोटो पॉम्पलेट गांव के पंचायत भवन, बारात घर में चस्पा कर WhatsApp स्टेटस के माध्यम से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रचार-प्रसार करने हेतू बताया गया।