कोटद्वार में कौड़िया वाइनशॉप के निकट एक दुकानदार से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, दो दिन पहले रात करीब दस बजे दुकान बंद करते समय कुछ लड़कों द्वारा दुकानदार से मारपीट करने, दुकान का सामान फेंकने और पैसे फेंकने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में पीड़ित दुकानदार अंकित नेगी ने बताया कि वो रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था कि इसी बीच 1012 लड़के उनकी दुकान में आकर मारपीट करने लगे। इस मामले में पुलिस द्वारा CCTV फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कौड़ियां निवासी रंजीत सहित बाकी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
कोटद्वार में वाईनशॉप के निकट दुकानदार से हुई मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना। मुकदमा दर्ज
