पौड़ी में जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा करते हुए इस कार्यकाल को “स्वर्णिम कार्यकाल” बनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने की। उन्होंने कहा कि पौड़ी जनपद के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे। किसी भी क्षेत्र की अनदेखी नहीं की जाएगी और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आपसी सहयोग और सामूहिक प्रयासों से पंचायत क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी जाएगी। सदस्यों ने वर्तमान में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा कराने पर बल दिया। साथ ही कहा कि बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों की त्वरित कार्रवाई जरूरी है।
जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक हुई आयोजित। सभी सदस्यों ने रखे अपने विचार
