गढ़वाली फिल्म मेरु गढ़वाल की टीम द्वारा आज कोटद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जहा फिल्म एक्टर प्रकाश दीप द्विवेदी ने कहा कि ये फिल्म समाज को एक सही दिशा देने के लिए बनाई गई है। जिसमे समाज मे फैली बुराई और नशे के कारण परिवारों मे झगड़ा और परिवारो को बर्बाद होते दिखाया गया है। और नशे के विरोध मे बनी फ़िल्म ये फिल्म मेरु गढ़वाल कुछ समय पहले सिनेमाघरों में आ चुकी है लेकिन अब जिस तरह पहाड़ में नशा और अन्य अपराध बढ़ रहे है उसको देखते हुए पहाड़ के लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए इस फिल्म को यूट्यूब पर भी पब्लिश किया गया है। ये फिल्म यूट्यूब पर श्री बद्री केदार फिल्म्स में देखी जा सकती है। इस मूवी मे मुख्य भूमिका प्रकशदीप द्विवेदी, रचिता कुकरेती, पन्नू गुसाई, विनोद नैथानी, बबिता नेगी, मालती गौड़ ने निभाई है जिसके निर्देशक मेहरबान सिंह रावत और संजय सिंह रावत है।
गढ़वाल में बढ़ते नशे के खिलाफ जागरूकता फैला रही फिल्म “मेरु गढ़वाल”, सिनेमाघरों के बाद अब यूट्यूब पर भी बन रही दर्शकों की पसंद
