कोटद्वार में रंगो के त्यौहार होली को लेकर बाजार सजने लगा है। नगर के झंडाचौक, तीलू रौतेली चौक, मालिनी मार्केट और दुर्गापुरी चौक सहित कई जगह रंग बिरंगे गुलाल, पिचकारी, फैशनेबल कपड़ों और तरह तरह की टोपियों के साथ मुखौटो की खरीदारी होने से दुकानदारों के चेहरों पर रौनक दिखी। इसके अलावा मिठाई, खोया, गुजिया और अन्य पारंपरिक मिठाइयों की खरीदारी के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि इस बार रंग, गुलाल और पिचकारियों के रेट में पहले के मुकाबले फर्क देखने को मिल रहा है लेकिन फिर भी इस त्यौहार को लेकर सभी लोग पूरे जोश, उत्साह और खुशियों के साथ इस त्यौहार को मना रहे है।
कोटद्वार में होली पर्व को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, व्यापारियों के चेहरे खिले
