देहरादून में लंदन हाईड पार्क की तर्ज 132 एकड़ जमीन पर बनेगा पार्क, राष्ट्रपति सचिव से डीएम ने किया था आग्रह। जून में राष्ट्रपति करेंगी शिलान्यास

राजधानी देहरादून में ‘‘राष्ट्रपति आशियाना एवं उपवन वाटिका’’ 132 एकड़ भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने और जनता के लिए खोलने के जिलाधिकारी देहरादून के प्रस्ताव को राष्ट्रपति सचिवालय ने स्वीकार किया है। जिस पर आगे की कार्ययोजना के लिए जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं। इससे पूर्व राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव द्वारा राजपुर रोड पर स्थित राष्ट्रपति आशियाना कार्यालय में राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक कर विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क के निर्माण पर चर्चा की गई। ‘‘राष्ट्रपति आशियाना’’ में अब तक प्रतिबन्धित 132 एकड़ भूमि फार्म को मल्टीथीम पब्लिक पार्क खोले जाने के डीएम के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति सचिवालय ने मोहर लगाई है। डीएम ने राष्ट्रपति सचिव को जनवरी माह की मुलाकात में दृढ आग्रह किया था। अब लंदन हाईड पार्क की तर्ज पर डिजाईन कांनसेप्ट प्रेषित किया गया है। इस 132 एकड़ क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सार्वजनिक पार्क स्थापित किया जाएगा। इस पार्क में उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *