कोटद्वार में आज शांति इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और सांसद अनिल बलूनी शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूल की डायरेक्टर शांति मिश्रा ने कोटद्वार और बैजरो ब्रांच से निकले छात्रों के बारे में बताया कि आज यहां के बच्चे ग्रह मंत्रालय, इसरो, एम्स सहित देश के कई हिस्सों में सेवाएं दे रहे है, बताया कि इस एजुकेशन ग्रुप को शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर लगातार 8 बार “पंडित दीन दयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार” मिल चुका है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक और धार्मिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के स्कूलों में शिक्षा के साथ ही, स्पोर्ट्स, कल्चरल प्रोग्राम और योगा सहित अन्य गतिविधियां होने से बच्चे अलग अलग क्षेत्रों में भविष्य बना रहे है। ये कोटद्वार के लिए गर्व की बात है। वही सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि डायरेक्टर शांति मिश्रा द्वारा लंबे समय से पहाड़ के युवाओं के भविष्य को लेकर किए जा रहे कार्यों का परिणाम साफ दिखता है, जिसको लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी। मेयर शैलेंद्र रावत ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों से एक अच्छा मंच मिलता है, इसलिए इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए। इस वार्षिकोत्सव को महिला दिवस के रूप में भी मनाते हुए महिलाओं से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के इफको के डायरेक्टर उमेश त्रिपाठी, मुन्ना लाल मिश्रा, जगमोहन रावत, आदित्य मिश्रा सहित सभी पेरेंट्स और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
कोटद्वार में धूमधाम से मनाया गया शांति इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन। विधानसभा अध्यक्ष
