*पुलिस बल को आपदा में मुस्तैदी से कार्य करने के दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का लगातार स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान भारी बारिश से बाधित हुए सड़क मार्गों की स्थिति का आकलन करते हुए उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता बरतने, यात्रियों को सुरक्षित मार्ग की जानकारी देने तथा खतरनाक क्षेत्रों में आमजन को जाने से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने जिससे किसी भी प्रकार की आपात की सूचना मिलने पर राहत कार्य को शीघ्रता से संचालित किए जा सकें। किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित रेस्क्यू व समन्वय बनाते कार्य करने हेतु भी निर्देशित किया गया।