जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में आज एकेश्वर ब्लॉक में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कुल 40 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही एक दर्जन से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाकर 122 लोगों को लाभान्वित किया। तहसील दिवस में विभिन्न जनहित से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत की गयीं।
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में यह पहला अवसर था, जब जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत तहसील दिवस में जनसुनवाई के साथ-साथ आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए विभागीय स्टॉल लगाए गए। लगभग एक दर्जन विभागीय स्टॉल के माध्यम से 122 लोगों को लाभान्वित किया गया। जिसमें मुख्यता स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 25 लाभार्थियों की स्क्रीनिंग और औषधि वितरण, 22 कृषकों को खाद बीज और कृषि यंत्रों का वितरण, उद्यान विभाग द्वारा 13, पशुपालन विभाग द्वारा 19, समाज कल्याण विभाग द्वारा 7 लोगों को लाभान्वित किया गया, जबकि अन्य विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी।