मेडिकल स्टोर में टीम ने किया निरीक्षण, कई जगह लापरवाही आई सामने

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 26.03.2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “safe drugs: safe life” campaign के तहत जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें श्री मनेन्द्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, जनपद देहरादून, श्री योगेंद्र सिंह, आरक्षी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, देहरादून और श्री संजय सिंह,आरक्षी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, देहरादून शामिल रहे। निरीक्षण में निम्नलिखित मेडिकल स्टोर के लाइसेंस, फार्मासिस्ट के रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज फैसिलिटी, डीप फ्रीजर में रखी दवाइयो के तापमान का जायजा, एक्सपायर दवाईया, एक्सपायर दवाइयों के निपटारे, नारकोटिक्स ड्रग के डाटा की जांच व उसकी जानकारी आदि के बारे में पूछताछ की गई।

 

सर्वप्रथम निरीक्षण टीम द्वारा केंद्रीय औषधि भंडार, चंद्रनगर, देहरादून का निरीक्षण किया गया। एक्सपायर हुई दवाइयां की रजिस्टर को टीम द्वारा देखा गया। उक्त स्थान पर सीलन व पुताई की कमी पाई गई, जिसपर उन्हें शीघ्र उक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

 

इसके उपरांत रेस कोर्स, देहरादून में स्थित rinko मेडिकोज का निरीक्षण किया गया। संस्था में 05 फार्मासिस्ट, 12 सीसीटीवी कैमरे, 09 कंप्यूटर व स्टाफ पाए गए। उक्त मेडिकल स्टोर में स्थित फ्रिज में तापमान डिसप्ले नहीं पाया गया, जिसपर उन्हें शीघ्र उक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

 

रेस कोर्स में स्थित shivam डिस्ट्रीब्यूटर में स्थित फ्रिज में भी तापमान डिसप्ले नहीं पाया गया।

 

mr. Care pharmacy, रेस कोर्स का निरीक्षण किया गया। कंप्यूटर में नारकोटिक्स ड्रग के निरीक्षण में पाया गया कि उक्त स्टोर द्वारा दवाइयों पर दी जाने वाली छूट (discount) को प्रचारित किया जा रहा है, जिस पर उन्हें ऐसे न करने की दिशा-निर्देश व गाइडलाइंस की जानकारी दी गई। उक्त मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के समय, मालिक अनुपस्थित पाए गए। वहां स्थित फ्रिज में भी तापमान डिसप्ले नहीं पाया गया।

 

इसके उपरांत जौलीग्रांट, देहरादून में स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया, जिसमें सर्वप्रथम honesty drug store का निरीक्षण किया गया। उक्त मेडिकल स्टोर में अत्यधिक गंदगी पाई गई। वहां स्थित फ्रिज में भी तापमान डिसप्ले नहीं पाया गया और फ्रिज की लाइट भी खराब मिली। उक्त मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के समय, मालिक अनुपस्थित पाए गए। Honesty drug store पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, जब तक उनके द्वारा सुधार नहीं किया जाता व दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाता, तब तक इनके दवाइयों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई।

 

नीरज मेडिकोज, जौलीग्रांट, देहरादून के निरीक्षण में स्टोर के मालिक उपस्थित मिले। नारकोटिक्स ड्रग का विवरण रजिस्टर और कंप्यूटर दोनों में पाया गया। वहां स्थित फ्रिज में भी तापमान डिसप्ले नहीं पाया गया जिसे शीघ्र लगाने के निर्देश दिए गए।

 

आनंदी मेडिकोज, जौलीग्रांट, देहरादून के निरीक्षण में काफी अनियमितताएं पाई गईं। उक्त मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के समय, मालिक अनुपस्थित पाए गए। गंदगी पाई गई और फ्रिज में तापमान डिसप्ले भी नहीं पाया। फार्मासिस्ट का नाम लाइसेंस में नहीं पाया गया व फार्मासिस्ट से दवाइयों, तापमान, साल्ट नेम आदि की पूछताछ पर एक भी सही उत्तर नहीं मिला। Anandi medicose पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, जब तक उनके द्वारा सुधार नहीं किया जाता व दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाता, तब तक इनके दवाइयों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई।

 

उक्त अन्य मेडिकल स्टोर को चेतावनी देते हुए सुधार करने के निर्देश दिए गए।

 

अंत में मेडिकल स्टोर से दवा लेने वाले व्यक्तियों को “safe drug safe life” campaign की जानकारी देते हुए पम्पलेट बांटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *