विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सेवा समिति द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। जहां उन्होंने संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम समिति अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष कोटद्वार राज गौरव नौटियाल, मेयर शैलेंद्र सिंह रावत और विधायक दलीप रावत के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में समिति द्वारा कोटद्वार के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि ” शिक्षक एक ऐसी नौकरी है जो कभी खत्म नहीं होती, उन्होंने कहा कि एक शिक्षक जीवन भर अपने ज्ञान के माध्यम से लोगों को समाज को सुदृढ़ करने का कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि वो खुद एक शिक्षक रह चुकी है, इसलिए उन्हें ज्ञात है कि शिक्षक सिर्फ बच्चों को पढ़ाई के लिए ही तैयार नहीं करते बल्कि एक अच्छे समाज में कैसे जीवन जीना है यह भी एक शिक्षक का कार्य होता है।
कोटद्वार में “शिक्षक सम्मान समारोह” का हुआ आयोजन, ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति’ ने शिक्षकों को किया सम्मानित
