6 लाख रुपए की स्मैक के साथ लकड़ी पड़ाव निवासी तौफीक गिरफ्तार, पहले से दर्ज है कई मुकदमे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

 

इसी क्रम में प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान झूलापुल कोटद्वार के पास से 21 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर मौ0 तौफीक उर्फ बारू को गिरफ्तार किया गया,जिसके विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सख्या-280/24,धारा- 08/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त एक शातिर नशा तस्कर है जिनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में पहले भी NDPS एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं।

 

नाम पता अभियुक्त

1. मो0 तौफीक उर्फ बारु (उम्र 28 वर्ष) पुत्र स्व0 मो0उमर, निवासी- झूला बस्ती लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार।

 

बरामद माल

21 ग्राम अवैध स्मैक।

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

1. मु0अ0स0 03/16 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोटद्वार।

2. मु0अ0स0 139/16 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोटद्वार।

3. मु0अ0स0 09/17 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोटद्वार।

4. मु0अ0स0279/20 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोटद्वार।

5. मु0अ0स0 39/23धारा 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट थाना कोटद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *