*संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी ने छात्रों को आपदा प्रबंधन में जागरुकता फैलाने का दिया संदेश*
*चार दिवसीय प्रशिक्षण में छात्रों ने सीखी राहत, बचाव और प्राथमिक उपचार की बारीकियां*
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण का समापन हो गया है। समापन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए चयनित छात्र-छात्राओं ने आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्राप्त की।
संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण तभी सफल होगा, जब आप सभी छात्र अपने-अपने विद्यालय में जाकर दूसरों को भी आपदा प्रबंधन और फर्स्ट एड की जानकारी देंगे। इस प्रकार अधिक से अधिक छात्र प्रशिक्षित होंगे और आपदा की स्थिति में प्रभावी सहायता दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें हर समय सतर्क रहकर तैयार रहना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बेहद उपयोगी है। अलग-अलग विद्यालयों से चयनित सभी छात्र बड़ी गंभीरता और रुचि से सीख रहे हैं। यह देखना सुखद है कि बच्चे प्रशिक्षण को गंभीरता से ले रहे हैं और मुझे विश्वास है कि वे अपने विद्यालयों में जाकर अन्य बच्चों को भी जागरुक करेंगे।
प्रशिक्षण में अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा छात्र–छात्राओं की आपदा के समय राहत एवं बचाव की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सिलेंडर में लगी आग बुझाने, रस्सी एवं बांस से स्ट्रेचर बनाने, बेडशीट से स्ट्रेचर तैयार करने और हैंड चैन स्ट्रेचर बनाने जैसे व्यावहारिक प्रयोग भी कराया।
इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव केसर सिंह असवाल, जसपाल सिंह रावत, प्रदीप रावत, डॉ. मदन मोहन नौड़ियाल, दीपक खनसूली सहित छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।