GST बचत उत्सव कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों से मिलने बाजार पहुंची BJP प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज आज पौड़ी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की गतिविधियों और सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के बाद वह जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के तहत पौड़ी बाजार क्षेत्र में पहुंचीं और व्यापारियों से संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए हालिया फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जीएसटी व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। दीप्ति रावत ने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे महत्वपूर्ण सुधार है। इससे न केवल व्यापारियों को राहत मिलेगी बल्कि किसानों, आम उपभोक्ताओं और उद्योग जगत को भी व्यापक लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *