कोटद्वार में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है, आज कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार और CIU इंचार्ज जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान माल गोदाम रोड़ रेलवे स्टेशन के पास से एक संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति की तलाशी लेते हुए उसके कब्जे से साढ़े चार ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। और अभियुक्त प्रदीप को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया साथ ही उस पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार प्रदीप उम्र 34 वर्ष काशीरामपुर तल्ला का निवासी है। जिसके पास से साढ़े चार ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। नशे के खिलाफ SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह का ये अभियान जनपद में सभी जगह चलाया जा रहा है।
कोटद्वार में स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, नशे के खिलाफ SSP का अभियान लगातार जारी
