पौड़ी पुलिस की क्राइम मीटिंग मे SSP ने दिए आवश्यक निर्देश

पौड़ी में आज पुलिस की मंथली क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ ही कोतवाली और थाना प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। मीटिंग में SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों के सीजन में वनाग्नि की घटनाएं काफी बढ़ जाती है, जिनमें से कुछ जगह जानबूझकर आग लगाई जाती है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर इनपर तुरंत FIR दर्ज करे। SSP ने कहा कि ऑपरेशन स्माइल के तहत एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट कोटद्वार द्वारा कुल 69 नाबालिग और गुमशुदा लोगों की बरामदगी की है, जिसकी सराहना की गईं। वही कैरेक्टर वेरिफिकेशन और पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों के लोगों के लिए LIU टीम को सरल प्रक्रिया अपनाने को कहा। इसके अलावा नदियों में मलबा और कूड़ा-करकट डालने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। SSP ने ऑपरेशन मर्यादा’ और ‘ड्रिंक एण्ड ड्राइव’ अभियान के तहत कोतवाली कोटद्वार, थाना लक्ष्मणझूला और यातायात पुलिस द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। साथ ही SHO श्रीनगर और लैंसडाउन को भी इस सम्बन्ध में और अधिक कार्यवाही करने को कहा। मीटिंग के लास्ट में SSP ने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 17 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *