- साहित्य संस्कृति और कला महोत्सव के रुप में मनाए जाने वाले स्पर्श हिमालय महोत्सव के समापन समारोह में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने लेखक गांव थानों पंहुचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी, केन्द्रीय राज्य मन्त्री अजय टम्टा और कार्यक्रम संयोजक पूर्व केन्द्रीय मन्त्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा चिदानन्द मुनी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह महोत्सव साहित्य संस्कृति कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले साहित्यकारों, लेखकों व कलाकारों को एक नयी दिशा देने का एतिहासिक प्रयास है उत्तराखंड की भूमी तो अनेक पौराणिक धर्म ग्रन्थों की जन्मस्थली रही है इस क्षेत्र में प्रत्येक युग में कवियों, लेखकों, विद्वानों और साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से इस धरा को सदैव साहित्यक आधार प्रदान किया। कार्यक्रम में कई लेखकों की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया और अनेक लेखकों, साहित्यकारों को सम्मानित भी किया गया।