कोटद्वार में सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन, अब तक 50 जोड़ों का विवाह करा चुकी ‘श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति’

कोटद्वार में श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति द्वारा सामूहिक आदर्श कन्या विवाह समारोह का आयोजन कराया गया। जहां कोटद्वार के कौड़ियां और मानपुर निवासी दो कन्याओं का विवाह दुधारखाल और रीठाखाल के युवकों से संपन्न कराया गया। बालाजी मंदिर के संस्थापक दिनेश एलावदी ने बताया कि वर्ष 2010 से समिति द्वारा जरूरतमंद परिवार की बेटियों का विवाह मंदिर में कराया जा रहा है, जिसमे अब तक 50 से ज्यादा जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। इस दौरान वर वधु को समिति के सदस्यों और अन्य लोगों को मदद से गृहस्थ जीवन में उपयोग में आने वाला सामान भी उपहार के रूप में दिया जाता है। जिसमें बर्तन, अलमारी, कपड़े, ज्वैलरी के साथ बाकी सामान भी शामिल है और सभी मेहमानों के भोजन की व्यवस्था के साथ ही बाकी व्यवस्था भी रहती है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पहुंचकर वर वधु के दोनों जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने की शुभकामनाएं दी, और उपहार भी दिए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने श्री बालाजी मंदिर समिति के संस्थापक दिनेश ऐलावादी और पूरी मंदिर समिति को इस तरह के सामाजिक कार्यों को करने के लिए धन्यवाद किया, और आगे भी इस तरह के आयोजनों को करते रहने को कहा, जिससे समाज में बाकी लोग भी एक दूसरे की मदद करने को आगे आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *