कोटद्वार में आज नगर निगम चुनाव के नामांकन के आखरी दिन भाजपा कांग्रेस सहित सभी प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंचे। इस दौरान रैली निकालते हुए सभी प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक नारेबाजी करते हुए नामांकन स्थल कोटद्वार तहसील पहुंचे। अंतिम समय में भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें शैलेन्द्र रावत के साथ विपिन कैंथोला, सुमन कोटनाला, राजेंद्र अन्थवाल, वीरेंद्र रावत, कमल नेगी सहित सभी मंडल और मोर्चा के कार्यकर्ता साथ नजर आए तो वहीं कांग्रेस से रंजना रावत के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और पार्टी कार्यकर्ता नामांकन स्थल पहुंचे। वही निर्दलीय मेयर प्रत्याशी भी पूरी तैयारी के साथ नामांकन कराते दिखे, जिसमें शहर के ज्यादातर पूर्व सैनिक महेंद्र पाल सिंह रावत के नारे लगाते हुए पूरा समर्थन करते नजर आए। तो दूसरी तरफ उत्तराखंड क्रांति दल से ज्यादा कार्यकर्ता और समर्थक बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी महेश नेगी के साथ दिखाई दिए। इसके साथ ही कई पार्षद प्रत्याशी भी आज अंतिम दिन नामांकन कराने पहुंचे।
कोटद्वार में भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य मेयर प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन और नामांकन। पूर्व सैनिक हुए एकतरफा वोट
