जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति, स्वच्छता और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्त्री रोग विशेषज्ञ को शीघ्र ज्वाइन करने के निर्देश दिए, जिससे गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञ सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि मरीजों को यथासंभव उपचार की सुविधा अस्पताल में ही उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया तथा कहा कि यदि रेफरल आवश्यक हो, तो औचित्य सहित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के संज्ञान में लाकर किया जाय। उन्होंने अस्पताल में सौर ऊर्जा को उपयोग में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत करवाने और जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त सीटी स्कैन मशीन को संयुक्त अस्पताल में लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य उपकरणों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने मशीनों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही मानव संसाधन तथा अस्पताल के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
संयुक्त चिकित्सालय की प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, कई प्रस्तावों को मिला अनुमोदन
