“सातवें स्वर्गीय राजेश भारद्वाज स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट” का हुआ शुभारंभ

बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में आज सातवें स्वर्गीय राजेश भारद्वाज स्मृति इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 28 टीमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राजेंद्र अंथवाल और मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने गणेश वंदना और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का पहला मैच टी.सी.जी. और ज्ञान भारती स्कूल के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए ज्ञान भारती ने निर्धारित 8 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए और 70 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टी.सी.जी. की टीम 7 विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी। इस प्रकार, ज्ञान भारती ने यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया। वही टी.सी.जी. के सुधांशु ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, साथ ही ज्ञान भारती के आदित्य कुमार ने तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर बलूनी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी, सुनील घिल्डियाल, अभिलाषा भारद्वाज सहित सभी टीचर और स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *