यूपी के बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। जहा घर में घुसकर पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। कल सुबह खून से शनि लाशे घर में पड़े मिली। इस मामले में पुलिस पुरानी रंजिश और बाकी पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीआईजी ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जानकारी ली।बताया गया कि मृतक मंसूर उर्फ भूरा कबाड्डी का काम करता था। जबकि उसका बेटा याकूब राज मिस्त्री का काम करता था। मृतक का एक बेटा जहूर बिजनौर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और दूसरा बेटा मतलूब हत्या के मामले में जेल में बंद है।
बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या। मृतक का एक बेटा हिस्ट्रीशीटर दूसरा हत्या के मामले में जेल में बंद। DIG, SP मौके पर
