आयुर्वेदिक विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नर्सिंग कॉलेज, डोभ श्रीकोट में योगाभ्यास एवं नशा मुक्ति विषय पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के विभिन्न स्थलों पर योग अभ्यास सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। आगामी 21 जून को जनपद के पांच प्रमुख स्थानों पर विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिनमें आमजन को भी भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
योग प्रशिक्षक दीपक नेगी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को वज्रासन, गोमुखासन, सर्वांगासन, भुजंगासन एवं अन्य महत्वपूर्ण योग मुद्राओं का सजीव प्रदर्शन कराते हुए उनके शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। छात्रों ने योग मुद्राओं को न केवल सीखा बल्कि उनमें रुचि भी दिखायी। प्रशिक्षक ने बताया कि नियमित योगाभ्यास जीवनशैली संबंधी विकारों से मुक्ति पाने का सरल एवं प्रभावी माध्यम है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में समाज कल्याण विभाग द्वारा “नशा मुक्ति” विषय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे युवा वर्ग को इस बुराई से दूर रहकर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को नशे से बचने के उपाय भी बताए और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने की प्रेरणा दी।
इस संयुक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली, योग के प्रति रुचि तथा नशे से दूरी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन सभी विभागों के समन्वय से संपन्न हुआ, जिससे छात्रों को जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा मिली।
गोष्ठी में डॉ. राकेश सेमवाल, डॉ. रिजु जखमोला सेमवाल, योग अनुदेशिका श्रीमती रुचि लखेड़ा एवं श्रीमती सोनिया, वार्डन श्रीमती आरती बुटोला तथा नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।