पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत कुमाल्डी गांव में कल विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर सेमिनार और जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने सबसे पहले विभागीय स्टाॅलों का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हमें अपनी भावी पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित वातावरण देने की जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाना अत्यंत सराहनीय प्रयास है। वही विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री राजेंद्र अन्थवाल ने आधारशिला संस्थान और जिला प्रशासन को इस पहल के लिए बधाई देते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने पलायन को लेकर कहा कि आजीविका के लिए उद्यम और परिश्रम जरूरी है, आप जहां भी काम करे, लेकिन अपने गांव से जरूर जुड़े रहें।
कुमाल्डी में पर्यावरण संरक्षण पर सेमिनार और जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
