शनिवार को पंचायतीराज, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव चंद्रेश कुमार यादव ने लैंसडाउन ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढौंर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से गौशाला की व्यवस्थाओं और संचालन की जानकारी ली।
सचिव ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव-गांव जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। इसके बाद उन्होंने पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर ग्रामीण अपने ही क्षेत्र में रहकर स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं, जिससे न केवल आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी बल्कि पलायन पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें और स्वयं के साथ ही गांव की प्रगति में भी योगदान दें।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, खंड विकास अधिकारी रवि सैनी सहित अन्य उपस्थित थे।