सचिव ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना की

पंचायतीराज, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव चंद्रेश कुमार यादव ने शुक्रवार को जयहरीखाल स्थित आशियाना राधा देवी वृद्धाश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, दिनचर्या तथा रहने-सहने की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

 

सचिव ने वृद्धाश्रम के किचन, बेडरूम, शौचालय तथा अन्य का अवलोकन किया। उन्होंने वहां की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्थाएं बेहतर पाये जाने पर संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह स्थान बुजुर्गों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर दे रहा है। उन्होंने वृद्धजनों से बातचीत के दौरान उनके चेहरों पर मुस्कान और संतुष्टि देखकर सचिव भावुक भी नजर आए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम के प्रबंधन से भी चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य, ज्योति रौतेला व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *