कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर आज शाम एक स्कूटी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने कोटद्वार कोतवाली को दी। जिसके बाद SDRF सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश उसी वक्त अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि सिद्धबली मंदिर के पास नेशनल हाइवे पर एक स्कूटी नदी में गिरी है। SDRF टीम द्वारा तुरंत नदी में उतरकर स्ट्रेचर की सहायता से घायल व्यक्ति को मुख्य मार्ग तक लाया गया और हॉस्पिटल पहुँचाया गया। SDRF हेड ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान नजीबाबाद निवासी टीकम सिंह, उम्र- 57 साल के रूप में हुई है, जिन्हें उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल लाया गया है।
कोटद्वार सिद्धबली मंदिर के निकट नदी में गिरी स्कूटी, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू। अस्पताल पहुंचाया
