राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने छात्रों में नशे बढ़ती प्रवृति को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जिसको लेकर कोटद्वार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस दौरान परिषद की प्रवक्ता प्रिया गुसाईं और डॉक्टर चारु रावत ने प्रवृति से छुटकारा पाने के उपाय बताए, खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित चंद ने बताया कि पहाड़ से लेकर मैदान तक कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया। जहां पिछले कुछ सालों से नशे के कारण छात्रों पर पड़ने वाले असर के आंकड़े बताते हुए इसमें सुधार करते हुए नशे के विरुद्ध कार्य करने को लेकर सभी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अपर निदेशक प्रदीप रावत द्वारा नशे के विरुद्ध कार्य कर रहे शिक्षकों, और समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। साथ ही कहा कि बच्चे चाहे अपने स्कूल के हो या किसी अन्य स्कूल के उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक जरूर करें। कार्यशाला में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
कोटद्वार में छात्रों में नशे की बढ़ती प्रवृति को लेकर SCERT ने किया कार्यशाला का आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षक और समाजसेवी
